रामगढ़: सौंदा ‘डी’ पंचायत निवासी सर्प मित्र मिथुन ने एक बार फिर सांप का रेस्क्यू किया है। इस दफा सौंदा ‘डी’ के पोखरिया में मछली पकड़ने के लिए डाले गये जाल में फंसे तकरीबन 9 फीट के अजगर (python) का बचाव किया गया है। जिसका वजन तकरीबन 20 से 22 किलोग्राम बताया जाता है। मिथुन ने तीन दिन अजगर की निगरानी की और अब उसे सुदूरवर्ती जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
सर्प मित्र मिथुन ने बताया कि तीन दिन पहले सूचना मिली की पोखरिया में मछली पकड़ने के लिए डाले गये जाल में अजगर फंसा हुआ है। अजगर पिछले दो दिनों से जाल में फंसा हुआ था। मिथुन ने बताया कि किसी तरह जाल से निकाल कर अजगर को घर लेकर आया। पिंजड़े में रखकर तीन दिनों तक उसकी निगरानी की। अजगर में अब हरकत बढ़ती दिख रही है और वह स्वस्थ्य प्रतीत हो रहा है। अब उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
मिथुन ने बातचीत में बताया कि कोयलांचल में मुख्य तौर पर दो जहरीले सांप सियरचंदा और करैत ही मिलते हैं। इसके आलावा सामान्य तौर पर अजगर भी पाये जाते हैं। कहा कि घर के आसपास साफ सफाई रखने और झाड़ी-झुरमुट हटा देने से सांप आने की संभावना कम हो जाती है। घर के आसपास फिनायल और ब्लिचिंग पाउडर के छिड़काव से भी सांप दूर रहते हैं।
मिथुन ने अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को सांप ने डंस लिया है तो उसे सीधे अस्पताल ले जाना चाहिए। एंटी वेनम से ही बचाव हो सकता है। झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए।
बताते चलें कि सर्प मित्र मिथुन बीते कई वर्षों से सांप सहित अन्य पशु-पक्षियों का रेस्क्यू करते आ रहे हैं। दो वर्ष पूर्व रेस्क्यू किया गया बाज आज मिथुन के परिवार का सदस्य जैसा बन गया है। वह न सिर्फ मिथुन के इशारों को समझता है, बल्कि उसपर प्रतिक्रिया भी देता है।