sarpmitra mithun gave new life to seriously injured python

रामगढ़: गंभीर रूप घायल एक अजगर का उपचार कर क्षेत्र के सर्प मित्र मिथुन ने सेवा की अनूठी मिसाल कायम की है। मामला भुरकुंडा क्षेत्र का है। जहां सोमवार को मेन रोड के किनारे साफ-सफाई के क्रम में जेसीबी मशीन से एक अजगर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी जानकारी पर पहुंचे स्थानीय सर्प मित्र कृष्णा ने अजगर को सौंदा ‘डी’ निवासी सर्प मित्र मिथुन के पास पहुंचाया।

अजगर को दो जगह गंभीर चोटें आई थी। उसकी नाजुक स्थित देख मिथुन ने तत्परता से उपचार शुरू किया। जख्मों की साफ सफाई कर मिथुन ने तकरीबन 15 टांके और हल्दी का लेप लगाया। वहीं अजगर को एंटीबायोटिक इंजेक्शन भी लगाया गया। सुस्त पड़े अजगर में उपचार के बाद से अब हरकत दिखने लगी है।

मिथुन ने बताया कि दोनों जख्म इतने गहरे थे कि अंदरूनी अंग तक दिख रहे थे। अपनी समझ से हर संभव उपचार का प्रयास किया है। कहा कि अजगर के स्वस्थ्य होने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

बहराल, आज जहां मनुष्यों में एक दूसरे के दुख-दर्द के प्रति संवेदना अब मंद दिखती है, वहीं सर्प मित्र मिथुन का सांपों के प्रति लगाव वाकई प्रंशसनीय है।

By Admin

error: Content is protected !!