Sashastra Seema Bal's 30-day basic computer training program endsSashastra Seema Bal's 30-day basic computer training program ends

रांंची: नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद गरीब परिवार के युवा एवं युवतियों को समृद्ध बनाने हेतु तीस दिवसीय बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन गुरुवार को किया गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि उप कमांडेंट दिनेश कुमार, विशिष्ट अतिथि सहायक कमांडेंट (संचार) संजीव कुमार, सहायक कमांडेंट सिद्धार्थ आर. उपस्थित थे। प्रशिक्षुओ को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उप कमांडेंट दिनेश कुमार ने कहा कि एक सशक्त देश की रीढ़ उसकी युवा पीढ़ी होती हैं। देश को उन्नत और विकसित बनाने के लिए युवा पीढ़ी में उच्चतम कौशल का विकास करना अनिवार्य हैं। इसी को देखते हुए वाहिनी ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।

अंत में उप कमांडेंट दिनेश कुमार ने सभी प्रशिक्षुओ को उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनायें देकर कार्यक्रम का समापन किया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षुओ को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान दिया गया। जिसमें माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट, पेंट, इंटरनेट ब्राउज़र, ईमेल इत्यादि शामिल था।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षुओं ने रूचि दिखाकर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। चिल्दाग ग्राम निवासी रिया कुमारी द्वारा बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण के अंत में ली गई परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर उन्हें मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रशिक्षुओं को उप कमांडेंट दिनेश कुमार एवं दर्पण सेवा संस्था के संस्थापक एवं सचिव मंतोष कुमार के द्वारा प्रमाणपत्र दिया गया।

कार्यक्रम में प्रशिक्षण देने वाली दर्पण सेवा संस्था के संस्थापक सह सचिव मंतोष कुमार, प्रशिक्षिका कुमारी अनुराधा, पन्द्रह प्रशिक्षणार्थी और कंपनी के जवान मौजूद थे।

बताते चलें कि तीस दिवसीय बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण का उद्घाटन गत 23 नवंबर 2022 को 26वीं वाहिनी केकमांडेंट एस.डी. शेरखाने के द्वारा किया गया था।

By Admin

error: Content is protected !!