रामगढ़: डीएवी पब्लिक स्कूल बरकाकाना में शनिवार को सावन उत्सव “स्पार्क्स” का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें पांचवीं और छठी कक्षा के विद्यार्थियों की माताओं ने भाग लिया। उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि  महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. मधुरिमा शामिल हुई। जिनका स्वागत विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजीद ने पौधा और प्रतीक चिन्ह देकर किया। वहीं कार्यक्रम में शामिल माताओं को टीका लगाकर और मांग टीका पहना कर अभिनंदन किया गया। दीप प्रज्ज्वलित कर उत्सव की शुरुआत की गई।

कार्यक्रम में खेल-कूद और फैशन शो प्रतियोगिता के साथ नृत्य-संगीत पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं फैशन शो की विजेताओं को खिताब दिए गए। मिसेज सावन क्वीन रंजना सिंह और रनर अप रंजीता सिंह चुनी गई। वहीं पूनम पांडेय को मिसेज बेस्ट स्माइल चुना गया।

अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. मधुरिमा ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चे हमारी संस्कृति से परिचित होते हैं। इस प्रकार हम उन्हें अपने रीति-रिवाज और परंपराएं सिखाते हैं। वहीं विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजीद ने कहा कि ऐसे उत्सव विद्यालय और अभिभावकों के बीच सामंजस्य को मजबूत करते हैं। साथ ही बच्चों में भारतीय संस्कृति के प्रति गर्व की भावना जागृत करते हैं।

धन्यवाद ज्ञापन और शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आयोजन को सफल बनाने में अमिता तिर्की, श्वेता यादव, स्वीटी झा, प्राची झा, रूपम श्रीवास्तव, शांतनू दासगुप्ता, प्रेरणा सुमन, पुष्पा झा, मीता गांगुली, कुमारी अपर्णा, श्वेता सिंह,  ममता सिन्हा, सुवर्णा वसु, भोलाशंकर, पूजा कुमारी, सूर्या सिंह, अनामिका सेनगुप्ता, किसलय भारती, सोनाई दत्ता, ऋषभ मिश्रा, देवेंद्र रविदास, गौतम मोदी, टुंपा, रेशमा, रवीना, बबीता, शिवानी, अर्चना सहित अन्य ने सराहनीय योगदान दिया। 

By Admin

error: Content is protected !!