रामगढ़:  भुरकुंडा के बुढ़वा महादेव मंदिर में सावन माह की अंतिम सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक का मंगलकामना की। अवसर पर मंदिर कमेटी की ओर से आयोजित सावन महोत्सव का समापन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मनोज राम और प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सीताराम मुंडा शामिल हुए। अवसर पर मन्दिर परिसर में पंचायत समिति मद से बनाए गए सामुदायिक भवन का मुख्य अतिथि द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया।

वहीं सावन महोत्सव के तहत मंदिर कमेटी द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसाद के रूप में खीर, पूरी, बूंदी का वितरण किया गया। भंडारे में सैकडों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में बुढ़वा महादेव मंदिर समिति अध्यक्ष गणेश साव, मुख्य पुजारी अशोक तिवारी, भुरकुंडा पंचायत समिति दीपक भुइंया, भुरकुंडा पंचायत उप मुखिया संजीत राम, सौंदा डी पंसस प्रतिनिधि डब्लू पांडेय सहित मंदिर कमेटी सदस्य सहित क्षेत्र के कई गणमान्य शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!