ग्रामीणों की सहमति के बिना नहीं होगा लोकल सेल का संचालन – सुबोध कुमार

रामगढ़: रैयत विस्थापित सेल संचालन समिति सौंदा बस्ती एवं सरैया टोला ने पांच सूत्री मांगों को लेकर सीसीएल सयाल परियोजना पदाधिकारी के साथ परियोजना कार्यालय में बैठक किया। बैठक के दौरान समिति के द्वारा सयाल परियोजना में लोकल सेल चालू करने, अधिकृत जमीन के बदले मुआवजा एवं नौकरी, टोंगरी टोला का पुनर्वास हेतु स्थल का चयन, समिति द्वारा सूचीबद्ध किए गए बेरोजगार नौजवानों को योग्यता अनुसार आउटसोर्सिंग कंपनियों में प्राथमिकता के आधार पर रोजगार, पीएसएमई और आर.ए माइनिंग को खनन हेतु कितना भूमि आवंटित किया गया है उसका विवरण उपलब्ध कराने सहित कई मुद्दों पर चर्चा किया गया।

इस दौरान सयाल परियोजना पदाधिकारी सुबोध कुमार ने कहा कि सयाल परियोजना में लोकल सेल संचालन को लेकर सौंदा बस्ती एवं सरैया टोला के ग्रामीण आपसी सहमति बनाकर आए सीसीएल प्रबंधन सहयोग करेगा। बिना ग्रामीणों के आपसी सहमति के लोकल सेल का संचालन नहीं किया जाएगा।

बैठक के दौरान रैयत विस्थापित सेल संचालन समिति के द्वारा बताया गया कि सयाल डी उत्खनन परियोजना में लोकल सेल संचालन के लिए सौंदा बस्ती में बने सभी समितियों को ग्रामीणों ने भंग कर एक सर्वमान्य समिति रैयत विस्थापित सेल संचालन समिति एवं सरैया टोला का गठन किया गया है। जिसके पदाधिकारी की सूची परियोजना पदाधिकारी को सौंपी गई। जिसमें अध्यक्ष रविंद्र कुमार, सचिव संदीप प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद, विनोद साव, कोषाध्यक्ष किशोर साहू, सूरज प्रसाद, कृष्ण प्रसाद, चितरंजन कुमार, उपाध्यक्ष सुबोध पांडेय, नारायण प्रसाद, दिलीप प्रसाद, हरि नारायण प्रसाद, जगनारायण प्रसाद, संदीप कुमार, सहायक सचिव राजेश प्रसाद, राजकुमार मुंडा, गुलाब प्रसाद साहु, अभिषेक कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, नंदकिशोर साव, शशिकांत प्रसाद, मुकुल प्रसाद, अशोक कुमार, पवन कुमार, संरक्षक मंडल में नीलकंठ प्रसाद, वासुदेव साव, हरिहर प्रसाद, भोला प्रसाद, पारसनाथ प्रसाद, चक्रधर प्रसाद, श्रीकांत कुमार, सुबोध कुमार, संजय प्रसाद, अनंत प्रसाद साहु, राम प्रसाद साव, अनिल प्रसाद, जगरनाथ प्रसाद, राम भजन प्रसाद, सुखदेव प्रसाद, अरुण प्रसाद, सुंदर साव, शशिकांत प्रसाद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें – दीपांजलि कथक केंद्र में बाल सम्मान 2023 का हुआ आयोजन

मौके पर संतोष प्रसाद, हरिहर प्रसाद, सिकेन्द्र प्रसाद, बबलू भुईयां, मुकेश करमाली, अमन कुमार, राजन कुमार, संगम कुमार, संजय गिरी, दीपक गिरी, विनोद प्रसाद, राजकिशन, सूरज कुमार, भोला गिरी, प्रमोद प्रसाद, अभिजीत, हरेंद्र, योगेंद्र मुंडा, ईश्वर चंद्र प्रसाद, सूरज कुमार, तुलसी मुंडा, मनोज मुंडा, गोपी मुंडा, संतोष गिरी सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!