रामगढ़: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार एवं शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सीएम जिला स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएम एसओई गांधी मेमोरियल प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के सभागार में आयोजित उत्सव कार्यक्रम में पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय रजरप्पा प्रोजेक्ट के बच्चों के द्वारा दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जीवनी पर आधारित गीत चित्र रूपी कहानी प्रस्तुत की गई। इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जिले के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कला उत्सव कार्यक्रम में भाग लिया।
अवसर पर क्षेत्रीय सामूहिक पायका नृत्य में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गोला प्रखंड ने प्रथम स्थान, कहानी वाचन पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय रजरप्पा प्रोजेक्ट प्रथम, मूर्तिकला में एस एस प्लस टू उच्च विद्यालय गोला प्रथम स्थान , चित्रकला में श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल रामगढ़ प्रथम स्थान, खेल खिलौना में नारायण उच्च विद्यालय बरकाकाना प्रथम स्थान हासिल किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को एडीपीओ नलिनी रंजन, एपीओ कुमार राज, इप्शिता तिर्की, राजकुमार नायक ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया। वही एडीपीओ नलिनी रंजन ने कहा कि हमारे जिले के बच्चे कला के क्षेत्र में बहुत प्रतिभावान है और यहां के विजेता प्रतिभागी 5 और 6 अक्टूबर 2025 को जेसीईआरटी रांची में रामगढ़ जिला से प्रतिनिधत्व करेंगे।
मौके सुमित्रा कुमारी, तजिंदर कौर, लवली विनीता, नागेश्वर महतो, कविता करमाली, अल्पना कुमारी, मिथलेश कुमार रविदास अनुज खत्री सहित जिले भर के कई शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे।