रामगढ़: भुरकुंडा स्थित ए’ला एंगलाइज विद्यालय में मंगलवार को वार्षिक विज्ञान एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जुबली कॉलेज के भूतपूर्व प्रोफेसर डॉ. शंभू प्रसाद ने दीप प्रज्जवलित और फीता काटकर किया। प्रदर्शनी में  विज्ञान विभाग की ओर से कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने कई मॉडल प्रदर्शित किए। जिसमें ड्रोन, लाइ-फाई, फ्यूजन व्हील, चैट बोट, मैग्लेव ट्रेन, एल्कोहल डिटेक्टर कार, पीगैसस, नेक्सस वेबसाइट, ए आई कैलकुलेटर, ह्यूमन एक्स्क्रेशन, डीप इरीगेशन, सरकुलेशन आफ हार्ट, माइक्रोस्कोप, डिजास्टर अलर्ट, वैक्यूम क्लीनर, विंडमिल, होलोग्राम, हाइड्रोलिक सिटी, हाइड्रोलिक क्रेन, एयर पॉल्यूशन कंट्रोलर, प्लाज्मा कैनन, हाइड्रोलिक ब्रिज एवं क्रेन मॉडल, स्वचालित स्ट्रीट लाइट सिस्टम, रोबोटिक्स और सेंसर आधारित अलार्म सिस्टम सहित अन्य मॉडल प्रस्तुत किये गए।

वहीं क्राफ्ट सेक्शन में विद्यार्थियों ने पेपर क्राफ्ट, ग्लास पेंटिंग, मीनाकारी आर्ट, मिट्टी कला, बेंत के वस्त्र आकर्षक का केंद्र रहे। वहीं बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पुराने टायर से स्टूल, बोतलों से पेन स्टैंड, जूट से दीवार हैंगिंग आइटम्स से खूब वाहवाही बटोरी।  निर्णायक मंडली में मुख्य अतिथि डॉ. शंभू प्रसाद, सचिव डॉ. गजाधर महतो प्रभाकर, राजेश कुमार, डॉ. सुनील कुमार, लायंस क्लब के अध्यक्ष लायनक्षअशोक कुमार सिंहा, डॉ. नरेंद्र प्रसाद सिंह और डॉ. बालकृष्ण शामिल थे।

अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. शंभू प्रसाद ने बच्चों की नवाचारी सोच की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी छात्रों में शोध की भावना विकसित करती है। वहीं प्राचार्य विजयंत कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को ऐसे मंच प्रदान करना है, जहां वे सीखने के साथ स्वयं को साबित कर सकें।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रुचि सिंह, सुमन खलखो, वैभव कुमार, गौरव कुमार साहू, मिथिलेश बेदिया और कृष्ण कुमार अंम्बष्टा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में केजी की प्राचार्या अंजू पटेल, प्रशासक संजय कुमार, धर्मेश सोनी, जय किशोर प्रसाद महतो, कंचन सोनी, सूरजदेव सिंह, कंचन दास, सिद्धार्थ कुमार, अनुराग मद्धेशिया, गौरव कुमार साहू, कृष्णा अम्बष्टा, सुजय कुमार, अजीत शर्मा, अजीत सिंहा, वैभव कुमार, राजन कुमार, मिथलेश बेदिया, ट्विंकल पॉल, सपना मिंज, सरिता कुमारी, शबाना खातून, सुमन खलखो, नीतू सिंह, गीता प्रसाद, रुचि सिंह, सीमा हेंब्रम, चंचला कुमारी, ललिता कुमारी, काजल बनर्जी, सोनी कुमारी, बबीता कुमारी, शीला देवी, वर्षा टेटे सहित कई छात्र-छात्रा शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!