देश के शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि

रामगढ़: एसवीएम पब्लिक स्कूल, सुंदर नगर, भुरकुंडा में विज्ञान प्रदर्शनी एवं वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कारगिल योद्धा एसएन यादव, विशिष्ट अतिथि बासल थाना के एएसआई नरेंद्र प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि जगतार सिंह, समाजसेवी विश्वरंजन सिन्हा, अनामिका श्रीवास्तव उपस्थित थे।खबरसेल।

Science exhibition organized at SVM school in Bhurkunda

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि एच.एन यादव एवं बासल थाना के एएसआई नरेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पण किया गया। वहीं प्रधानाध्यापक आर के शर्मा, सचिव इंदु शर्मा, प्रबंधक सह समन्वयक गुरेन्द्र सिंह ने भी वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पण किया।

यहां देखें वीडियो-

अवसर मुख्य अतिथि एस.एन यादव ने कहा कि एसवीएम पब्लिक स्कूल के द्वारा यह जो श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया है, इसमें निरंतरता है और दिखावापन नहीं है। इनके जज्बे को मैं सलाम करता हूं। यह देश प्रेम को दर्शाता है। वहीं विद्यालय प्रबंधन की दूरदर्शी सोच है कि बच्चों को कैसे क्रिएटिव बनाया जा सके। विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों को अच्छा माध्यम मिला सीखने, सोचने और समझने के लिए। मैं विद्यालय प्रबंधन के इस कार्य को सैल्यूट करता हूं।खबरसेल. कॉम

वहीं विज्ञान का महत्व को बताते हुए प्रधानाध्यापक आर के शर्मा ने कहा इससे बच्चों में रचनात्मक शक्ति बढ़ती है. सचिव इंदु शर्मा ने विज्ञान के महत्व के बारे में बताते हुए बच्चों के द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडलों को काफी सराहा।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अतिथियों ने बच्चों के द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडलों का अवलोकन किया एवं उससे संबंधित जानकारी भी लिया। सभी ने बच्चों के द्वारा बनाए गए मॉडल की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन अविनाश कुमार पांडेय ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधक सह समन्वयक गुरेन्द्र सिंह, अविनाश कुमार पाण्डेय, हेमंत वर्मा, सुनिल वर्मा, नंदिनी वर्मा, रितु, पलविंद्र कौर, संध्या का सराहनीय योगदान रहा।

एसवीएम के इन बच्चों ने बनाये एक से बढ़कर एक मॉडल

कक्षा नौ की छात्रा मिली, खुशी, दिव्या, निखत, निशा ने संचार प्रणाली का मॉडल बनाया, जिसकी कैप्टन हुसैन थे।  कक्षा आठ (ए) के छात्रों सिम्मी, स्नेह, साहिल, रेहान, आयुषी, सगुप्ता ने जलवायु परिवर्तन का मॉडल बनाया। जिसकी कैप्टन गुनगुन सोनी थी। कक्षा आठ (बी) की छात्रों अंजलि, रानी, सानिया, प्रियंका, रेहान खान, अमन ने उपग्रह संचार का मॉडल बनाया। जिसकी कैप्टन सानिया प्रवीण थी। कक्षा छह की श्रुति, सिमरन, शीतल, आश्रित, रिचा, मुस्कान, अन्नू ने चिड़िया घर का मॉडल बनाया। जिनकी कैप्टन अंकिता थी। कक्षा सात की जैसमिन, चाँदनी, सबा, रौनक मंतसा, रिशु, शबाज, आलिया, आयुष ने स्मार्ट गांव का मॉडल बनाया। जिसके कैप्टन रेहान थे। वहीं कक्षा पांच के विद्यार्थी रेहान, सोहन, अमीन, जिया, कहकशा, संजना, सिद्धि, अरुशि ने दिन और रात का मॉडल बनाया। जिसकी कैप्टन अर्फिन परवीन थी।

By Admin

error: Content is protected !!