रामगढ़: बासल थाना क्षेत्र के लबगा में मंगलवार को स्कूटी और बाइक की टक्कर में स्कूटी चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि स्कूटी पर सवार तीन बालकों को मामूली चोटें आई है। वहीं दुर्घटना के बाद पल्सर चालक भाग निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार गिद्दी थाना क्षेत्र के गिद्दी बस्ती निवासी तीन स्कूली छात्र आकाश, विनय और देव पतरातू डैम घूमने गये थे। वापस लौटने के क्रम में उन्होंने गेगदा निवासी सुनील उरांव की स्कूटी पर लिफ्ट लिया। पंचबहिनी मंदिर के निकट यूटर्न लेते एक पल्सर से तेज रफ्तार स्कूटी की टक्कर हो गई। स्कूटी गिरने से चालक सुनील उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि तीनों बच्चों को हल्की-फुल्की चोटें आई।
दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। चारों को पतरातू प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर रूप से सुनील उरांव की स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया।
वहीं मामले की सूचना पर अस्पताल पहुंचे एक अभिभावक से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बच्चे स्कूल जाने लिए निकले थे, लेकिन स्कूल न जाकर डैम घूमने निकल गए।