स्थानीय लोगों ने शव के साथ सड़क किया जाम, नौकरी और मुआवजे की मांग पर अड़े

रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सौंदा बस्ती-सयाल नये मुख्य मार्ग पर कांटा घर के निकट महिंद्रा कैंपर वाहन ने स्कूटी को चपेट में ले लिया। जिससे स्कूटी सवार की मौत हो गई। जबकि कैंपर का ड्राइवर भाग निकला। महिंद्रा कैंपर वाहन सयाल ‘डी’ में काम कर रही आर. ए. माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी का बताया जाता है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग पर अड़ गए।

मिली जानकारी के अनुसार सौंदा बस्ती टिपला निवासी सपन बाउरी (44 वर्ष) पिता हरि बाउरी स्कूटी (JH 24K 8840) पर किसी के दाह संस्कार में शामिल होने सयाल जा रहे थे। इस क्रम में सयाल कांटा घर के निकट सयाल से सौंदा बस्ती की तरफ जा रहे तेज रफ्तार महिंद्रा कैंपर (WB 17B 2538) ने स्कूटी को चपेट में ले लिया। जिससे स्कूटी सवार सपन बाउरी की घटना पर ही मौत हो गई। वहीं कैंपर का ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग निकला।

मामले की जानकारी पर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शव के साथ प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग पर अड़ गए। वहीं मामले की सूचना पर पहुंची भुरकुंडा पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने।

इस दौरान आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंचे आर.ए. माइनिंग कंपनी के अधिकारी सर्वेश सिंह से आक्रोशित लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने हस्तक्षेप कर उन्हें भीड़ के चंगुल से मुक्त कराते हुए सुरक्षित किया। लोगों ने कहा कि वरीय अधिकारी आकर मृतक के आश्रितों को मुआवजे और नौकरी दें। इसके बाद ही जाम हटाया जाएगा। बताते चलें कि मृतक अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गया है।

मंगलवार की देर शाम स्थानीय लोगों और कंपनी के अधिकारियों के बीच हुई वार्ता में पांच लाख मुआवजा और मृतक की पत्नी को आउटसोर्सिंग कंपनी में नौकरी पर सहमति बनी। जिसके बाद सड़क जाम हटा लिया गया।

By Admin

error: Content is protected !!