रामगढ़वासियों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील
रामगढ़: होली पर्व और रमजान माह में शांति व्यवस्था के मद्देनजर रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार ने रामगढ़ शहर अंतर्गत अरगड्डा, सिरका सहित अन्य क्षेत्रों में गश्ती की और फ्लैग मार्च निकाला।
इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से पर संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं उन्होंने गस्ती के दौरान स्थानीय लोगों से भी मुलाकात कर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की।
गश्ती के उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, थाना प्रभारी रामगढ़ सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवानों के द्वारा फ्लैग मार्च कर स्थानीय लोगों से पर्व के दौरान किसी भी तरह की कोई भी अफवाह सामने आने पर त्वरित इसकी जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06553 222005 अथवा नजदीकी दंडाधिकारी/ पुलिस प्रशासन को देने की अपील की गई।
वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भी अफवाह सामने आने पर संबंधित पोस्ट को किसी भी हाल में शेयर ना करने एवं इसकी भी जानकारी प्रशासन को देने की अपील की गई।