हिसाब नहीं देने पर माना जाएगा गबन, कार्रवाई पर होगा विचार : प्रदीप मांझी
रामगढ़: श्रावणी मेला का आय-व्यय सार्वजनिक करने को लेकर शुक्रवार को भुरकुंडा पंचायत भवन में दूसरी बार बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया सह मेला कमेटी अध्यक्ष अजय पासवान और संचालन जवाहरनगर मुखिया प्रतिनिधि सह कमेटी के संरक्षक प्रदीप मांझी ने किया।
मुखिया अजय पासवान ने बैठक में उपस्थित लोगों से कहा कि श्रावणी मेला के आय-व्यय का लेखा-जोखा रखने वाले पदाधिकारी इस बार भी बैठक से नदारद है। उनकी अनुपस्थिति में मंगलवार को बुलाई गई पहली बैठक भी स्थगित करनी पड़ी थी। वे उपस्थित नहीं हैं और स्पष्ट तौर से आय-व्यय की जानकारी नहीं दे रहे हैं।
बैठक में आय-व्यय की जानकारी साझा नहीं किए जाने पर गहमागहमी की स्थिति बन गई। भुरकुंडा थाना मैदान बचाओ समिति के प्रतिनिधि कमेटी पर बंदरबांट और छल करने का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर चले गए।
इस दौरान जवाहरनगर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह मेला कमेटी के संरक्षक प्रदीप मांझी द्वारा पूछे जाने पर कमेटी के अन्य पदाधिकारियों ने खर्च के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं होने की बात कही। जिसपर प्रदीप मांझी ने सख्त लहजे में कहा कि सोमवार को अगली बैठक होगी। जिसमें किसी भी कारणवश आय-व्यय का पूरा ब्योरा यदि सार्वजनिक किया गया तो इसे गबन मान आगे की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।
वहीं मुखिया अजय पासवान ने श्रावणी मेला पूजा कमेटी के सभी संरक्षकों और पदाधिकारियों को आगामी सोमवार को आहूत बैठक में शामिल होने की अपील की है।
बैठक में मेला कमेटी संरक्षक जगतार सिंह, संतन सिंह, सचिव राजेश सोनी, उपाध्यक्ष रौशन पासवान, सागर कुमार, सह सचिव संजीत राम पंकज कुमार, आकाश कुमार, श्रवण कुमार, राहुल यादव, अभिषेक मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।