बोकारो: जिले के चतरोचट्टी थाना अंतर्गत मुर्गा जंगल में उग्रवादियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जंगल से सुरक्षाबलों ने दो एसएलआर राइफल, छह मैगजीन भारी मात्रा में कारतूस समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के खिलाफ मुरपा जंगल में सुरक्षाबलों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान उग्रवादियों द्वारा छिपाकर रखे गए हथियार बरामद हुए।