Seminar organized under Mission Life at DAV Neerja Sahay SchoolSeminar organized under Mission Life at DAV Neerja Sahay School

रांची: सामाजिक संस्था विवेकानंद युथ क्वेक फाउंडेशन, रिलेशंस एव टीम ग्रीन के संयुक्त तत्वावधान में कांके स्थित डीएवी नीरजा सहाय स्कूल में वन महोत्सव के तहत वृक्षारोपण सह मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण एवं उर्जा संरक्षण पर सेमिनार का आयोजन किया गया।

अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डीएवी नीरजा सहाय स्कूल की प्राचार्या किरण यादव, विवेकानंद यूथ क्वेक फाउण्डेशन के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, अध्यक्ष गौरव अग्रवाल टीम ग्रीन के निपुण जैन, प्रीति कुमारी, शुभम चौधरी, जी एन सहाय, निर्मला सहाय, स्कूल कि शिक्षिका अनामिका हर्ष वर्धन, तनुश्री चक्रवर्ती , सुनील मालाकार, अजीत कुमार  मौजूद रहे।

अवसर पर 41 पौधों का रोपण कर उनकी देखभाल करने और पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया गया। साथ ही पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार रखे। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि किरण यादव ने कहा की  पर्यावरण एवं उर्जा संरक्षण करना हम सब की नैतिक ज़िम्मेदारी है। हम सभी को पर्यावरण एव प्रकृति की रक्षा हेतु पर्यावरण एव उर्जा संग्रक्षण के लिए जिम्मेवार होना पड़ेगा तभी हम एक जिम्मेदार नागरिक बनकर देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। मौके पर सामाजिक संस्थाओं के कई प्रतिनिधि और स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

 

 

By Admin

error: Content is protected !!