पाकुड़: दुर्गापूजा को लेकर पाकुड़ में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शशि प्रकाश झा और वरिष्ठ आईपीए अश्विन कुमार सिन्हा ने कमान संभाल ली है। रविवार को दोनों अधिकारियों ने पाकुड़ में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में दुर्गापूजा को लेकर कई बिंदुओं पर समीक्षा की और अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश।
पाकुड़ जिले में कुल 121 जगहों पर बना है दुर्गा पूजा पंडाल
दोनों अधिकारियों ने पाकुड़ में दुर्गापूजा पंडाल, ट्रैफिक रूट चार्ट, फोर्स तैनाती समेत कई बिंदुओं पर जानकारी ली। इस दौरान कहा कि विसर्जन के दिन बिजली आपूर्ति बंद रहेगी और सभी जगहों पर ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी। दरअसल, राज्य सरकार ने दुर्गा पूजा को लेकर सभी जिलों में वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की तैनाती की है। पाकुड़ में सीनियर आईएस और आईपीएस को तैनात किया गया है।
बैठक में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल, पुलिस अधीक्षक एच.पी. जनार्दनन, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, मुख्यालय डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, पाकुड़ एसडीपीओ अजीत कुमार विमल समेत कई अधिकारी मौजूद थे।