• सुंदरनगर में युवक ने गमछे से लगाया फंदा, बीचा में चोरघरा के युवक ने भी साड़ी के फंदे से लकटकर की आत्महत्या
रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सुंदरनगर पंचायत और भदानीनगर ओपी क्षेत्र के बीचा पंचायत में शुक्रवार को आत्महत्या के दो अलग-अलग मामले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सुंदरनगर पंचायत स्थित गांधीनगर में युवक अमान अंसारी (30 वर्ष) पिता इजहार अंसारी ने घर के एक कमरे में गमछे का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने खिड़की से अमान को फंदे से झूलता देखा। आननफानन में दरवाजा तोड़कर शव को उतारकर निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसके मौत की पुष्टि कर दी गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अमान इवेंट मैनेजमेंट का काम करता था। जबकि उसके पिता पेंटर है। बताया जाता है कि 11:30 बजे अमान बाहर से घर आया और अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद परिजनों ने खिड़की से उसे फंदे पर लटका हुआ देखा। मृतक के पिता इजहार अंसारी ने किसी प्रकार के घरेलू वाद-विवाद की बात से इंकार किया है। फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है।
वहीं दूसरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार भदानीनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत बीचा के सुकमाटांड़ में चोरघरा निवासी बबलू उरांव ने अपने जीजा सुधु उरांव के घर में आत्महत्या कर ली। मृतक का शव साड़ी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया। बताया जाता है कि चोरघरा से बबलू उरांव अपने जीजा के घर आया हुआ था। घटना के दौरान बहन और जीजा दोनों घर से बाहर गये हुए थे। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची भदानीनगर पुलिस ने पंचनामा करते हुए शव को कब्जे में ले लिया। मामले की छानबीन चल रही है। जबकि दोनों मामलों में आत्महत्या की वजह अबतक साफ नहीं हो सकी है।