बड़कागांव: कर्णपुरा महाविद्यालय बड़कागांव के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में हरधरा बागी स्थित सामुदायिक भवन में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लोकनाथ महतो उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुभारंभ स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं एनएसएस के लक्ष्य गीत से किया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने सामाजिक बुराई पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज समाज अपने संस्कृति और सभ्यता से भटकती जा रही है। एनएसएस के माध्यम से समाज में जागरूकता लायी जा सकती है।
राष्ट्रीय सेवा योजना विनोबा भावे विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ जॉनी रूफीना तिर्की ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए युवाओं को आगें आने की जरूरत है। उन्होंने प्लास्टिक हटाओ स्वच्छता अपनाओ अभियान को लेकर स्वयंसेवकों के द्वारा गांवों में जागरूकता फैलाने पर जोर दिया।
प्राचार्य कीर्तिनाथ महतो ने कहा कि समाज को सही मार्ग पर ले जाना विशेषकर युवक एवं युवतियों समेत बुद्धिजीवियों की जिम्मेदारी बनती है। युवाओं पर ही देश का भविष्य निर्भर करता है। प्रत्येक युवा वर्ग को अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी। तभी समाज और देश का विकास संभव है।
द्वितीय सत्र में प्रशिक्षक श्रीकांत निराला द्वारा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर सुरेश महतो के द्वारा विशेष शिविर का संचालन किया गया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर ललिता कुमारी ने किया।
मौके पर मुख्य रूप से प्रोफेसर एफ अहमद, प्रोफेसर सुरेश महतो, प्रोफेसर एन के दांगी, प्रोफेसर अनु कुमारी, प्रोफेसर ऋतुराज दास, प्रोफेसर रंजीत प्रसाद, प्रोफेसर पवन कुमार, प्रोफेसर ललिता कुमारी, डॉ. बालेश्वर, महतो, सनवीर कुमार, धनुनाथ प्रसाद, चंचल मेहता स्वयंसेवकों में राकेश कुमार, राहुल कुमार, सचिन कुमार, बबलू कुमार, नीतू कुमारी, राखी कुमारी, आंचल कुमारी, बबीता, विद्या सहित कई स्वयंसेवक मौजूद थे।