रांची/खूंटी:  पुलिस अधीक्षक खूंटी के निर्देश पर संरक्षण पदाधिकारी के साथ जिला पुलिस की टीम ने अभियान चलाकर झारखंड की सात नाबालिग बच्चियों को बरामद किया है। अभियान के क्रम में दिल्ली, उत्तरप्रदेश से और हरियाणा से बच्चियों की बरामदगी हुई है।

मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खूंटी के एएचटीयू थाना में लंबित गुमशुदा बच्चे-बच्चियों की बरामदगी और लंबित काण्डों के अभियुक्तों का नाम-पता सत्यापन हेतू विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम ने बीते 13 अगस्त को अभियान शुरु किया और इन 16 दिनों तक राज्य से बाहर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश एवं आस-पास के क्षेत्रों में सत्यापन और छापेमारी की गई। इस क्रम में दिल्ली से पांच उत्तर प्रदेश से एक और गुरूग्राम (हरियाणा) से 1 बच्ची को बरामद किया गया। जो करीब एक से तीन वर्षों से लापता थीं।

बरामद बच्चियों में से खूँटी जिलान्तर्गत मुरहू थाना क्षेत्र की दो, सायको थाना क्षेत्र की दो और रनिया थाना क्षेत्र की तीन बच्चियां शामिल है। जबकि अभियान के दौरान रनिया थाना क्षेत्र की एक बालिग बच्ची भी बरामद की गई है।

बरामद सभी बच्चियों को बाल कल्याण समिति, दिल्ली के समक्ष प्रस्तुत कर उन सभी का ब्यान अंकित कराया गया है और सभी बच्चियों को खूटी लाने हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। खूंटी लाने पर सभी बच्चियों को बाल कल्याण समिति, खूंटी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और उनका चिकित्सीय जाँच कराने उपरान्त सहयोग विलेज में रखा जायेगा। साथ विभिन्न संस्थाओं एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से पूनर्वास की व्यवस्था कराई जायेगी। इसके उपरांत बरामद सभी बच्चियों को माता-पिता के सुपूर्द किया जायेगा।

अभियान में  मो. शमीमुद्दीन अंसारी, संरक्षण पदाधिकारी (IC) डीसीपीयू, खूंटी, फुलमनी टोप्पो एएचटीयू थाना प्रभारी , सअनिरमजानुल हक, तपकरा थाना और महिला आरक्षी प्रेमलता बारला शामिल हैं।

By Admin

error: Content is protected !!