Palamu Seven people of criminal gang arrestedSeven people of criminal gang arrested in palamu

एक देशी पिस्टल, तीन देशी कट्टा, पांच गोली, सात मोबाइल बरामद

पलामू: पुलिस ने किसी घटना को अंजाम देने की योजना बनाते सात लोगों को हथियार समेत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार सभी लोग राजू तिर्की गिरोह के सदस्य बताये जाते हैं।

गिरफ्तारी के संबंध में प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ ऋषभ गर्ग ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में बीती रात छापेमारी की गई। जिसमें अपराधकर्मी राजू तिर्की गिरोह के सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इन लोगों के पास देसी कट्टा तीन,देसी पिस्टल एक,जिंदा सात मोबाइल बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी वर्चस्व के लिए आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पकड़े गये आरोपियों में विक्की कुमार गुप्ता, राजीव रंजन पांडेय, रोशन कुमार, आदर्श सिंह, पवन राज, पीयूष सिंह और आर्यन सिंह शामिल है। 

बताया कि राजीव रंजन पांडेय दो दिनों से डाल्टनगंज के एक होटल में था और अपने साथियों को  एकजुट कर किसी घटना को अंजाम देने के की प्लानिंग कर रहा था। जिसपर पुलिस ने अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

अभियान में शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा, पुलिस अवर निरीक्षक रवि शंकर, जितेंद्र कुमार, रेवा शंकर राणा,  रूद्रानंद सरस,  राकेश कुमार सिंह, संतोष कुमार मेहता ,जावेद अंसारी ,अनिल पासवान, श्रवण यादव, शिवानंद यादव, हरजीत पासवान, प्रफुल्ल कुमार सिंह, नित्यानंद उरांव, मुकेश कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद शामील थे।

By Admin

error: Content is protected !!