बड़कागांव (हजारीबाग): कर्णपुरा महाविद्यालय, बड़कागांव केसेमिनार हॉल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में शनिवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. सुरेश महतो की अगुवाई में हुआ।
स्वयंसेवकों और छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायक थे ,इनका जन्म 28 सितंबर 1907 ई को एक सिख परिवार में हुआ था, इनके जन्मभूमि बंगागांव पश्चिम पंजाब में है, जो अब पाकिस्तान में है। इन्होंने बचपन में ही अंग्रेजों के खिलाफ भारत की आजादी का बिगुल फूंक दिया था, इस कारण 23 मार्च 1931 को लाहौर की सेंट्रल जेल में फांसी की सजा दे दी गई थी।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन धीरंजन कुमार ने किया। मौके पर अमरदीप कुमार, विवेक कुमार, राहुल, काजल कुमारी, संध्या, सुमन, रीना , विनीता , पूजा सुनीता, पूनम सहित अन्य उपस्थित थे।