फाइनल म़े रामगढ़ ने सतकड़िया को 5-4 से हराया
हजारीबाग: शहीद लालमोहन बेदिया मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को एलएमबी फुटबॉल स्टेडियम कुरकुट्टा में खेला गया। फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि लघु उद्योग भारती के प्रांतीय महामंत्री विजय मेवाड़, विशिष्ट अतिथि लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष अनिल गोयल, ज्ञान महिला समिति के संस्थापक बिनोद जायसवाल, गिद्दी थाना के एएसआई सुनील कुमार महतो, राजीव पहाड़ा सरना प्रार्थना सभा के जिलाध्यक्ष नरेश बेदिया उपस्थित थे। टुर्नामेंट के आयोजकों द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि लघु उद्योग भारती के प्रांतीय महामंत्री विजय मेवाड़ ने कहा कि आजकल के जमाने में जो बच्चे-युवक कंप्यूटर और मोबाइल पर पूरे दिन गेम खेलते रहते हैं। उनके लिए फुटबॉल एक बहुत ही बेहतरीन खेल है। अगर आप व्यायाम करने के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं तो फुटबॉल खेलना शुरू कर दीजिए आपका व्यायाम भी होगा और साथ में मनोरंजन भी होगा।
उन्होंने कहा कि हम सभी को जीवन में इस तरह के खेलों के महत्व को समझना चाहिए और निरंतर खेलते रहना चाहिए। शरीर स्वस्थ रखना भी जरूरी है। हमारे शरीर को और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में खेलों का विशेष महत्व है। हमें समय-समय पर खेलते रहना चाहिए। बच्चों को फुटबॉल खेलने के प्रति आकर्षित करना चाहिए जिससे वह कंप्यूटर, इंटरनेट के खेलों की दुनिया से बाहर निकलकर फुटबॉल जैसे खेलों को खेले और अपने शरीर को स्वस्थ रखें इस खेल को खेलने से बच्चों में टीम भावना भी आती है जिससे वह अपने जीवन भर टीम के महत्व को समझ कर एक साथ मिलजुलकर कोई कार्य करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
फाइनल मैच का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि विजय मेवाड़ के द्वारा फुटबॉल पर कीक मारकर किया गया। फाइनल मैच रामगढ़ बनाम लॉक डाउन क्लब सतकड़िया के बीच खेला गया। जिसमें रामगढ़ ने लॉक डाउन क्लब सतकड़िया को 5-4 से पराजित कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया।
इससे पूर्व दो सेमीफाइनल मैच खेला गया। पहला सेमीफाइनल मैच रामगढ़ बनाम करमाटिल्हा के बीच खेला गया। जिसमें रामगढ़ की टीम ने करमाटिल्हा की टीम को 2-1 से पराजित कर दिया। वहीं दुसरा सेमीफाइनल मैच लॉक डाउन क्लब सतकड़िया बनाम उरेज के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित समय में एक भी गोल नहीं कर पायी। मैच का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट से हुआ। जिसमें लॉकडाउन क्लब सतकड़िया ने उरेज को 5-4 से पराजित कर दिया।
अतिथियों द्वारा विजेता टीम को तीस हजार नगद एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं उपविजेता टीम को बीस हजार एवं ट्राफी देखकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द मैच एवं बेस्ट गोल कीपर का पुरस्कार रामगढ़ टीम के मनोरंजन महतो को दिया गया। वहीं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार सूरज नोनिया को दिया गया।
टुर्नामेंट के सफल बनाने में मुख्य रूप से दिनेश बेदिया, मुकेश बेदिया, सिकेन्द्र, गोपाल बेदिया, भागीरथ बेदिया, सुरेश, पवन, राज कुमार, मिथुन, शशि, सुरेंद्र, राहुल, सतीश, बालदेव बेदिया, कामेश, गोविंद, आयुष, नागेश्वर, मनोज, अजय, शंकर, पिन्टु, डब्लू, रविंद्र, सूरज, विनोद करमाली, प्रेम, किशोर करण, युगेश, संजय बेदिया सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
मौके पर मुख्य रूप से ब्रजकिशोर बेदिया, जीत नाथ बेदिया, रामदयाल बेदिया, सुरेश बेदिया, मोतीलाल गंझू, अजय बेदिया, नेमन यादव, भुनेश्वर साव, आनंद कुमार पाठक, मुकेश कुमार सिंह, रामजीत बेदिया, प्रकाश बेदिया, जुगेश बेदिया, पुनीत बेदिया, सुरेश बेदिया, मनोज अग्रवाल, पोखराज बेदिया, कुलदीप बेदिया, किशोर बेदिया, विरजा बेदिया, जगरनाथ बेदिया, सुमन देवी, अजय बेदिया, रोहित साव, रमेश बेदिया, बाबू चरण बेदिया, ईश्वर बेदिया, वासुदेव बेदिया, दीपक बेदिया, प्रकाश बेदिया सहित कई खेलप्रेमी मौजूद थे।