Shibu Soren held the Jharkhand State Coordination Committee meeting.Shibu Soren held the Jharkhand State Coordination Committee meeting.

रांंची: दिशोम गुरू शिबू सोरेन की अध्यक्षता में शनिवार को मोरहाबादी स्थित उनके आवास पर झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक हुई। जिसमें झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानन्द भोगता, बिनोद पाण्डेय, फागु बेसरा, योगेन्द्र महतो राजेश ठाकुर, सरफराज अहमद, बन्धु तिर्की शामिल हुए।

राज्य सभा सांसद शिबू सोरेन ने कार्यालय का फीता काटकर बैठक का विधिवत शुभारंभ कियाबैठक के दौरान 10 मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया।

प्रस्ताव में सरना आदिवासी धर्म कोड लागू कराना, खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू कराना, एसटी-एससी और ओबीसी वर्गों के नियोजन में आरक्षण  बढ़ाना, नियोजन नीति 2021 को लागू कराना, निजी क्षेत्रों में 75% प्रतिशत नियोजन सुनिश्चित कराना, भीड़ में हिंसा निवारण विधेयक 2021 लागू कराना, उर्जा के क्षेत्रों में झारखंड को आत्मनिर्भर राज्य बनाना, अर्जित गैरमजरूआ खास/सरकारी भूमि का मुआवजा विवाद का निष्पादन कराना सहित अन्य मुद्दे शामिल हैं। बताया गया कि प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा जाएगा

By Admin

error: Content is protected !!