रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत भुरकुंडा बाजार में एक दुकानदार पर ब्लेड से वार कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार जवाहर नगर निवासी राजेश कुमार प्रसाद ने भुरकुंडा ओपी में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

आवेदन में उन्होंने कहा है कि गुरुवार को वह अपनी परचून की दुकान पर थे। दोपहर में तकरीबन 12 बजे पास के मीट दुकान संचालक नसीम मियां का पुत्र उनकी दुकान पर पहुंचा। इस दौरान उसने बिना वजह उनकी पीठ पर ब्लेड से वार कर दिया। जिससे गहरी चोट आई है। राजेश कुमार प्रसाद ने आवेदन में बताया कि हमला करने की कोई वजह समझ नहीं आ रही है। पहले से कोई विवाद भी नहीं है। उन्होंने बताया कि आरोपित युवक शास्त्री चौक, मस्जिद कॉलोनी का रहनेवाला है। 

मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद राजेश को घायल देख आनन-फानन में उसका प्राथमिक उपचार बिरसा चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में कराया गया। भुरकुंडा ओपी में आवेदन देने के उपरांत वे बेहतर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू गये। 

वहीं आरोपित के परिजनों का कहना है कि वह नाबालिग है और पहले कभी उसने इस प्रकार की हरकत नहीं की है। इधर, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

By Admin

error: Content is protected !!