रामगढ़: नमामि गंगे योजना अंतर्गत 15 सितंबर 2023 से 2 अक्टूबर 2023 तक मनाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिला जनसंपर्क, कार्यालय रामगढ़ द्वारा रामगढ़ शहर अंतर्गत बिजुलिया तालाब एवं थाना चौक स्थित दामोदर नदी घाट के समीप श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान नुक्कड़ नाटक कलादल के कलाकारों द्वारा आसपास के लोगों के साथ मिलकर तालाब एवं घाट के आसपास श्रमदान कर साफ सफाई की गई वही कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों यथा नदियों तथा अन्य जल स्रोतों के आसपास स्वच्छता रखने, नदियों तथा अन्य जल स्रोतों में कूड़ा कचरा ना फेंकने, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने, शौचालय का प्रयोग करने और नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों को पूर्ण करने में योगदान देने के प्रति जागरूक किया गया।

By Admin

error: Content is protected !!