• रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति की बैठक में आयोजन को लेकर हुई चर्चा 

रामगढ़: सामाजिक संगठन रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति द्वारा श्री महाकाल महोत्सव का भव्य आयोजन आगामी 6 जनवरी को किया जाएगा। इसे लेकर समिति की रामगढ़ बिजुलिया रेलवे ओवरब्रिज के पास प्रधान कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें आयोजन की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

समिति के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने बताया कि हर वर्ष की भांति आगामी 6 जनवरी को सातवां श्री महाकाल महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए रामगढ़ जिला के गोला, चितरपुर, नगर परिषद, छावनी परिषद, दुलमी, मांडू, पतरातू प्रखंडों के लोगों को साथ लेकर 50 सदस्यीय संचालन समिति बनाई जाएगी।

बैठक में सिकंदर सोनी, अमर बोदरा, अजय राम, विक्की बेदिया, राहुल बेदिया, राजू मानसाता, ज्योति मानसाता मौजूद रहे। बताते चलें कि रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति वर्ष 2019 से श्री महाकाल महोत्सव का आयोजन करती आ रही है। जिसमें महाकाल का भव्य श्रृंगार, रुद्राभिषेक और महाआरती के पश्चात अटूट भंडारे का आयोजन किया जाता है।

By Admin

error: Content is protected !!