रामगढ़: खाटूवाले श्री श्याम प्रभु का भव्य दरबार आगामी 25 सितंबर को भुरकुंडा स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में सजेगा। आयोजन की तैयारी को लेकर शुक्रवार को पटेलनगर में श्यामभक्तों ने बैठक की। जिसमें महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गई।
बताया गया कि भुरकुंडा में श्री श्याम महोत्सव का 10वां आयोजन है। इस बार महोत्सव में जयपुर के सुप्रसिद्ध भजन गायक मनीष गर्ग, कलकत्ता की मशहूर जोड़ी राज-गुरू, टाटानगर की उभरती भजन गायिका सौमी चैधरी, धनबाद के गायक पंकज शर्मा सहित कई कलाकार शामिल रहेंगे। महोत्सव में श्री श्याम प्रभु के दिव्य शीश का अलौकिक श्रृंगार, सवामणी भोग, छप्पन भोग, महाभोग, श्याम रसोई के संग भजनों की रस गंगा प्रवाहित होगी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण इत्र वर्षा, श्याम संग पुष्पों की होली होगी। इस वर्ष भव्य श्री श्याम अखाड़ा का आयोजन होगा। जिसमें सभी बड़े कलाकार भजनों संग अखाड़े में उतरेंगे। महोत्सव का शुभारंभ शाम 6.30 बजे अखंड द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ होगा। आयोजक समिति संयोजक उमेश राजगढ़िया और सह संयोजक सुनील अग्रवाल ने श्रद्धालुओं से श्री श्याम दरबार में हाजिरी लगाने और आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया है।
बैठक में विनोद शर्मा, रुपेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, मनोज शर्मा, राकेश शर्मा, संजय अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अजय गोयल, बिजय बंसल, संजय, मुन्ना, गोविन्द गोयल, यश राजगड़िया सहित अन्य मौजूद थे।