ओडिशा से गुमला की जा रही थी मवेशियों की तस्करी
खबर सेल
रांची: सिमडेगा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर गोवंशीय मवेशी से लदे दो बोलेरो पिकअप को जब्त किया है। अभियान के क्रम में एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। जबकि अन्य भागने में सफल रहे। पुलिस ने दोनों वाहनों से कुल 19 गोवंशीय मवेशियों को बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान सिब्ते रजा (25 वर्ष) पिता नियाजुद्दीन हुसैन के रूप में हुई है। जो ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले का रहनेवाला है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सिमडेगा एम. अर्शी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गोवंशीय मवेशियों की तस्करी के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी कि दो पिकअप वाहन पर मवेशियों को बनडेगा से कुरडेग, कुल्लूकेरा-बानाबीरा होते हुए गुमला ले जाया जा रहा है। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सिमडेगा नेतृत्व में टीम गठन किया गया।
टीम ने कुल्लूकेरा चौक के पास उक्त दोनों पीकअप वाहन को रोका। पशु तस्कर पुलिस को देखकर वाहन को और तेज गति से भगाने लगे। टीम के द्वारा उक्त वाहन का पीछा किया गया, जिसे देखकर पशु तस्कर दोनों वाहनों को रोक कर भागने लगे। उनमें से एक व्यक्ति को पीछा कर पकड़ा गया तथा अन्य 4-5 लोग अंधेरा का लाभ उठाकर भाग गये। वाहन की तलाशी के दौरान एक वाहन से 08 (आठ) एवं दूसरे में 11 (ग्यारह) कुल- 19 (उन्नीस) गोवंशीय पशु को बरामद किया गया जिसे वाहन में क्रूरता पूर्वक बांध कर वाहन में लोड किया गया था।
इस संबंध में मुफस्सिल थाना काण्ड सं0- 25/25, दिनांक- 12.09.25, धारा- 317(5)/3(5) भारतीय न्याय संहिता एवं 12(1)/12(2) झारखण्ड गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम एवं 11(i)(a)/11(i)(d) पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है। जबकि अन्य फरार तस्करों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।