रामगढ़: सावन की पूर्णिमा पर भाई-बहन के पावन स्नेह का पर्व रक्षा बंधन सोमवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। अवसर पर बहनो ने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी की कलाई पर राखी बांधा। मिठाई खिलाकर भाईयों के लंबी आयु और उनके सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं भाईयों ने भी अपनी बहन की रक्षा का वचन दोहराया और सामर्थ्य अनुसार रुपये और उपहर भेंट किए।
राखी बांधने के मुहूर्त को लेकर भी संशय की स्थिति रही। भद्रा लगने की वजह से कई बहनों ने दोपहर 01:30 बजे के बाद भाईयों को राखी बांधा। जबकि कई जगह सुबह से ही राखी बांधने का सिलसिला शुरू रहा।
वहीं रक्षा बंधन को लेकर रामगढ़ सहित जिले भर में काफी चहल पहल रही। सुबह से शाम तक बाजारों में काफी रौनक देखने को मिली। सड़क पर वाहनों का आवागमन भी काफी रहा। वहीं सावन पूर्णिमा लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। जगह-जगह धार्मिक आयोजन भी किए गए।