रांची: पुलिस ने एक कार चोरी के मामले में अनुसंधान करते हुए वाहन चोर गिरोह के दो चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर चोरी की छह कारें और एक बाइक बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार बीते 20 अगस्त गोंदा थाना क्षेत्र के सीएमपीडीआई परिसर से Wagon-R कार चोरी कांड में पुलिस ने छानबीन करते हुए अभियुक्त पप्पु कुमार सिंह और मो. इबरार आलम को गिरफ्तार किया।
उसकी निशानदेही पर चोरी के कुल 6 कारें एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की गईं, जिनके फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाए गए थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों को चिन्हित कर छापामारी की जा रही है।