रामगढ़: पतरातू प्रखंड के किन्नी गांव में बुधवार की देर शाम सोहराय डायर जतरा मेला सह संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया। अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी सिद्धनाथ सिंह, राजीव जायसवाल, गिरधारी गोप, गुलशन कुमार सिंह, सुनील यादव, कुमेल उरांव, लबगा मुखिया किरण यादव, बलकुदरा मुखिया विजय मुंडा, देवरिया मुखिया विकास नायक, कुरसे मुखिया संदीप उरांव, पवन मुंडा, शिव प्रसाद मुंडा, रोहन मुंडा, कृष्णा उरांव, आशीष शर्मा समेत कई गणमान्य शामिल हुए। मेले का उद्घाटन अतिथियों ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर और फीता काटकर किया। इसके उपरांत मेला समिति द्वारा फूल माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया गया।
अवसर पर पाहन द्वारा पारंपरिक रूप से पूजा-अर्चना संपन्न कराई गई। वहीं मेले में नृत्य-संगीत पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोक कलाकारों ने उम्दा प्रदर्शन कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। वहीं मेले में सजी दुकानों पर ग्रामीणों ने खूब खरीदारी की और लजीज व्यंजनो का भी लुत्फ उठाया। मौके पर जितेंद्र उरांव, सुधीर यादव, मिंकू कुमार, हेमंत यादव, रामेश्वर यादव, प्रदीप महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
