रामगढ़: बीते 20 दिसंबर को भुरकुंडा के विजय ज्वेलर्स में हुई डकैती को लेकर रामगढ़ एसपी अजय कुमार मंगलवार की शाम भुरकुंडा पहुंचे। जहां उन्होंने विजय ज्वेलर्स में संचालक विजय वर्मा से घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली। इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू गौरव गोस्वामी और भुरकुंडा ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार भी सदलबल मौजूद रहे। एसपी ने कांड के अनुसंधान को लेकर अधिकारियों से बातचीत की और दिशा-निर्देश भी दिए।
इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम पूरी शिद्दत अनुसंधान कर रही है। सभी पहलुओं पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कांड का खुलासा किया जाएगा। हमारा पूरा प्रयास है कांड में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी और दुकान से लूटी गई सभी चीजों की बरामदगी हो।
