रामगढ़: दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने रविवार को शहर में मोटरसाइकिल पर फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने शहर में जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने रामगढ़ थाना अंतर्गत चट्टी बाजार, थाना चौक, सुभाष चौक, ट्रैकर स्टैंड, बस स्टैंड, गोरियारी बाग, मिलॉनी क्लब, बाजार टांड़, सौदागर मोहल्ला, दुसाध मोहल्ला, कोरी टोला, अम्बा बगीचा, गोलपार समेत अन्य संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया। जहां उन्होंने विभिन्न पूजा समिति के लोगों से मुलाकात कर पूजा पंडालों में व्यवस्था के बावत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा करने की अपील की। फ्लैग मार्च में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, रामगढ़ अंचलाधिकारी रमेश कुमार, पुलिस निरीक्षक सह रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय सहित कई पुलिस कर्मी शामिल रहे।
रामगढ़ पुलिस अधीक्षक की जिलावासियों से अपील
• दुर्गा पूजा आपसी भाईचारे, शांति और सदभाव के साथ मनाये और सामाजिक / सांप्रदायिक सौहार्द के साथ शांति व्यवस्था बनाये रखें। • पंडाल भ्रमण के दौरान अभिभावक से आग्रह है कि अपने बच्चों के पॉकेट में मोबाईल नंबर और घर का पता लिखकर रखें। • पंडाल भ्रमण के दौरान पर्स, मोबाइल, पहने हुए ज्वेलरी का सुरक्षा के दुष्टिकोण से विशेष ध्यान रखें। • सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना/फोटो/विडियो और किसी धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से बचें। ग्रुप एडमिन अपने-अपने ग्रुप में इस तरह के पोस्ट न होने दें। रामगढ़ पुलिस द्वारा ऐसे मैसेज, फोटो पोस्ट / शेयर / कमेंट करने वाले व्यक्ति / सदस्य को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराते हुए सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई की जायेगी। • सभी से यह अनुरोध है कि किसी भी अप्रिय घटना या असामाजिक गतिविधि से संबंधित सूचना हमारे कन्ट्रोलरूम का मोबाईल नं0-9262998529 एवं मीडिया सेल मो. 9162388444 पर दें अथवा 112 पर कॉल करें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। • समाज में शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए रामगढ़ पुलिस आप सभी से सहयोग की अपेक्षा रखती है और आशा करती है कि आप दुर्गा पूजा त्योहार को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएंगे। |