रामगढ़: झारखंड विधानसभा की विशेष समिति (प्रश्न एवं ध्यान आकर्षण) ने सोमवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया। इस दौरान समिति अध्यक्ष मथुरा प्रसाद महतो ने परिसदन रामगढ़ के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में अध्यक्ष मथुरा महतो ने रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में संचालित जलापूर्ति योजनाओं आदि की जानकारी कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से लेते हुए वर्तमान में संचालित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने, जलापूर्ति योजनाओं के निर्माण के क्रम में सड़कों पर होने वाले गड्ढों को कार्य पूर्ण होने के उपरांत यथाशीघ्र भरने का निर्देश दिया। वहीं कार्यपालक अभियंता को जिन स्थलों पर वर्तमान में बोरिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है वहां जल्द से जल्द चापानल लगाने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उन्होंने पथ प्रमंडल, विद्युत प्रमंडल, भवन निर्माण निगम सहित अन्य कार्य एजेंसियों से वर्तमान में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में संचालित योजनाओं एवं उनके वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई। मौके पर उन्होंने गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने निर्माण कार्यों के दौरान जल निकासी आदि की व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।

इस दौरान अध्यक्ष के द्वारा सदर अस्पताल रामगढ़ में विद्युत, जलापूर्ति, जल निकासी आदि की भी जानकारी ली गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। वहीं उन्होंने बरसात के मौसम के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जल जनित समस्याओं यथा डायरिया आदि के प्रति जागरूक करने एवं उनके इलाज हेतु किए जाने वाले कार्यों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

वहीं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत जिले में हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए माननीय अध्यक्ष ने प्रत्येक योग्य लाभुक को योजना से जोड़ने, आवेदनों की एंट्री हेतु योजनाबध्द तरीके से कार्य करने को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इन सबके अलावा बैठक के दौरान माननीय अध्यक्ष ने डीएमएफटी की समीक्षा कर राजस्व में बढ़ोतरी करने तथा जिले में विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला स्तरीय अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!