गोड्डा: गांधी जयंती के अवसर पर जिले के 90 पंचायतों में विशेष ग्रामसभा हुई। जिसमें गोड्डा, जिले के गोड्डा प्रखंड अंतर्गत 34 पंचायत, पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत 31 पंचायत , सुंदरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत 13 पंचायत एवं बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत 22 पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
ग्राम सभा में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनके द्वारा सिखाए गए आदर्श को याद किया गया। इसके साथ ही ग्राम सभा में उपस्थित सभी ग्रामीणों को वनाधिकार विषयक पर शपथ दिलाया गया।
ग्राम सभा के दौरान जिला स्तर से प्रतिनियुक्त पदाधिकारीगण, संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
बताया जाता है कि बाकी बचे शेष पथरगामा, बसंतराय, मेहरमा, महागामा एवं ठाकुरगंगटी प्रखंड के सभी 111 पंचायतों में वन भूमि नहीं है, और ना ही किसी व्यक्ति की केवल वनभूमि व बनोपज पर आजीविका के लिए निर्भरता है। इस कारण अंचल में पूर्व में भी वन अधिकार समिति का गठन नहीं किया गया है।