उरीमारी: अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के अवसर पर डीएवी उरीमारी में विद्यार्थियों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सीसीए इंचार्ज असीम घटक के नेतृत्व में पुष्पांजलि प्रधान ने संचालन में आयोजित किया गया। प्रतिस्पर्धा में कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं के लगभग 14 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपने ओजस्वी विचारों और तर्कों के माध्यम से भ्रष्टाचार के विभिन्न पहलुओं और इसे समाप्त करने के उपायों पर प्रकाश डाला।

छात्रों ने भाषण के माध्यम से संदेश साझा करते हुए कहा कि ईमानदारी ही सर्वोत्तम नीति है और युवा पीढ़ी को देश के उज्जवल भविष्य के लिए भ्रष्टाचार मुक्त जीवन अपनाना होगा। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ. सोनिया तिवारी और नीरज कुमार वत्स जैसे  शामिल थे। उन्होंने छात्रों के प्रदर्शन, विषय-वस्तु की स्पष्टता और प्रस्तुति कौशल का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्राचार्या डॉ. सोनिया तिवारी ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित किया।

By Admin

error: Content is protected !!