• पतरातू-रामगढ़ सड़क पर पेड़ उखाड़ते गड्ढे में गिरा वाहन
रामगढ़: भदानीनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत पतरातू- रामगढ़ फोरलेन सड़क पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे वाहन पर सवार तीन युवक घायल हो गए। एक को गंभीर चोटें आई हैं। जबकि दो को मामूली रूप से घायल हुए हैं। एंबुलेंस पर घायलों को सदर अस्पताल रामगढ़ ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम तकरीबन 04:00 बजे स्कॉर्पियो (JH 01 EC 9545) बेहद तेज रफ्तार में पतरातू की ओर से मतकमा चौक की तरफ आ रहा था। इस दौरान मतकमा चौक से पहले एक फर्नीचर दुकान के निकट स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गया। जिससे वाहन एक सीमर के पेड़ को उखाड़ते हुए सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा।
दुर्घटना में वाहन पर सवार समीर अंसारी, राजा खान और राजदीप सिंह घायल हो गए। जिसमें राज खान को गंभीर चोट लगी है। वहीं दुर्घटना की सूचना पर पहुंची भदानीनगर पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस पर सदर अस्पताल भिजवाया। तीनों युवक रेलीगढ़ा, गिद्दी क्षेत्र के रहनेवाले हैं। दुर्घटना में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।