रामगढ़: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पतरातु में बुधवार को 41वें खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। अवसर पर बतौर मुख्य अथिति वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता पूर्व मध्य रेलवे सह नामित विद्यालय प्रबंधक समिति अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह और सरिता प्रियदर्शनी शामिल हुए। विद्यालय के प्राचार्य गौतम प्रियदर्शी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत हरित पौधा देकर और शॉल ओढ़ाकर किया। मशाल प्रज्जवलन के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
प्रतियोगिता में दौड़, रिले, सैफ रेस, फ्रॉग रेस,सहित अन्य प्रतिस्पर्धा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं अभिभावकों के बीच भी खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे पुरुष वर्ग के100 मीटर की दौड़ में पहले स्थान पर प्रमोद कुमार, दूसरे स्थान पर नीतीश कुमार और तीसरे नंबर पर विपुल कुमार रहे हैं वहीं महिलाओं के चम्मच कांच गोली रेस में पहले स्थान पर सनम सिंह, दूसरे स्थान पर नीलम तीसरे स्थान पर बसंती देवी रही। कार्यक्रम का समापन रंगारंग कार्यक्रम के बीच पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। मुख्य अतिथि ने प्रतिस्पर्धा में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नंदिता होरो, पलोरेस टुडू, अंजुम खातून, नैंसी कुमारी, डी के दास, सैमुनिशा, अरुण कुमार, मेंजरिन मिलन बागे, चिंता गौंड, हरीश मिंज,जे के सिंह, पूनम लकड़ा, अनूप केरकेट्टा, दामोदर लोहारा, पंकज कुमार पची विनीता कुमारी शिवाली टोपनो, सुमित कुमार, नेहा कुमारी, शालू, ज्योति, अजय कुमार, सहित विद्यालय के कर्मी शामिल रहे।
