जीवन में पढ़ाई के साथ खेल-कूद भी महत्वपूर्ण : उपायुक्त 

रामगढ़: पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान इनडोर स्टेडियम छत्तरमांडू रामगढ़ में बैडमिंटन, योग, वुशू का आयोजन किया गया। वहीं राधा गोविंद यूनिवर्सिटी ललकी घाटी रामगढ़ में भी गुलेल, मटका दौड़, फुटबॉल, कबड्डी एवं स्विमिंग प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई।

उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में इंडोर स्टेडियम छत्तरमांडू में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर उपायुक्त, जिला खेल पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, एसएमपीओ सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

अवसर पर संबोधित करते हुए उपायुक्त ने राष्ट्रीय खेल दिवस मनाए जाने के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी महत्वपूर्ण है। खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास में भी काफी लाभ होता है। मौके पर उपायुक्त ने उपस्थित सभी से अपने जीवन में किसी न किसी खेल में नियमित रूप से अपना समय देने की अपील की।

इस दौरान फुटबॉल बालक बालिका, कबड्डी बालक बालिका, गुलेल, मटका दौड़, स्विमिंग बालक बालिका, योग बालक बालिका, वुशू बालक बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

By Admin

error: Content is protected !!