रामगढ़: पलाश जेएसएलपीएस के तत्वावधान में जेंडर अभियान 4.0 के अंतर्गत मांडू प्रखंड के लइयो क्लस्टर में शनिवार को खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। केदला उतरी पंचायत भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में फुटबॉल और कबड्डी जैसी लोकप्रिय खेल विधाओं के माध्यम से महिलाओं एवं समुदाय को समान अधिकार, समान अवसर और सहभागिता का सशक्त संदेश दिया गया। 

कार्यक्रम के दौरान फुटबॉल प्रतियोगिता केदला उतरी एवं बरुघुटू उतरी पंचायत की टीमों के बीच खेली गई। दोनों टीमों ने खेल भावना एवं अनुशासन का परिचय देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें अंततः बरुघुटू उतरी की टीम विजेता घोषित हुई। कबड्डी प्रतियोगिता इचाकडीह एवं लइयो टीमों के बीच आयोजित की गई, जिसमें इचाकडीह की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए विजयी रही। विजेता टीमों को कप और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि केदला उतरी पंचायत की मुखिया अंजना ने कहा कि जेंडर समानता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि समाज की सोच में बदलाव लाने की आवश्यकता है, और इस तरह के आयोजन महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। मौके पर मुखिया मीना देवी, पंचायत समिति सदस्य अनामिका सिन्हा और इंदु देवी उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के सफल संचालन में जेएस एलपीएस की ओर से अनुपमा सिन्हा (बीपीएम), अमानुल्लाह (एफटीसी), लइयो क्लस्टर की चितरानी देवी, एसडी, सीएलएफ के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष की सराहनीय भूमिका रही। 

By Admin

error: Content is protected !!