आजसू हटिया विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
रांंची:आजसू पार्टी का हटिया विधानसभा स्तरीय ग्राम व पंचायत प्रभारियों व महिला समितियों का प्रशिक्षण शिविर शनिवार को सीताफॉल में आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता हटिया विधानसभा प्रभारी भरत कांशी व संचालन चिंटू मिश्रा ने किया।
मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि आजसू पार्टी माटी की पार्टी है, आजसू यहां के लोगों की चिंता करती है, संगठन समर्पित कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है। कार्यकर्ता पार्टी के द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को सुचारू ढंग से चलाने में योगदान करें. कहा कि राज्य के ताजा हालात के लिए सरकार व इसके नेता स्वयं जिम्मेदार है। हेमंत सरकार अपनी ही गलत करनी से गिरी है, कहा कि राज्य में जारी अराजकता व भ्रष्टाचार के हालात से निबटने के लिए जनता स्वयं को तैयार करें। मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने तथा नेतृत्वकर्ता बनने के टिप्स भी दिये।
मौके पर केंद्रीय प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, जिप अध्यक्ष निर्मला भगत, जिप सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा, मनीषा देवी, पारसनाथ उरांव, वर्षा गाड़ी, अर्जुन महतो, कमल बरियार, योगेन्द्र महली, विशाल कुमार, वीणा देवी, रूपा देवी, मीना तिग्गा, बबिता देवी, विजय उरांव, राजू महली, शंकर बेदिया, शंकर मुंडा, बबलू अंसारी, चंद्र भूषण लोहरा,सोहन बेक सहित अन्य उपस्थित थे।