सिमडेगा: जिले के कई थाना और ओपी प्रभारी बदले गए हैं । स्थानांतरण के संबंध में सिमडेगा एसपी ने आदेश जारी कर दिए हैं।
कुरडेग के थाना प्रभारी मुन्ना रमानी केरसई थाना के नये प्रभारी बनाए गए हैं। वहीं ओडगा ओपी प्रभारी मनीष कुमार कुरडेग थाना प्रभारी बनाए गए हैं। अहातु थाना प्रभारी पंकज कुमार ओडगा ओपी के थाना प्रभारी बनाए गए हैं। मुफस्सिल थाना में पदस्थापित एसआई चंदन कुमा अहातू के थाना प्रभारी बनाए गये हैं।
वहीं पुलिस लाइन से एसआई शिवाजी मंडल को मुफस्सिल थाना भेजा गया है। कोर्ट माल खाना के एसआई विष्णु चंद्र भगत को पुलिस लाइन भेजा गया है। पुलिस लाइन से एसआई महेंद्र कुमार को कोर्ट माल खाना भेजा गया है। वहीं अंशु कुमार पुलिस लाइन से अपराध विश्लेषण एवं नियंत्रण कार्य शाखा में भेज गए हैं।
