रामगढ़: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) रंका, चोरघरा शाखा की बैठक बुधवार को चोरघरा पंचायत में हुई। जिसकी अध्यक्षता बाबूलाल उरांव ने किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिला सचिव कामरेड आर.पी. सिंह चंदेल सहित पर्यवेक्षक पतरातु लोकल कमिटी सदस्य  रामेश्वर उरांव और अशोक कुमार सिंह शामिल रहे।

इस दौरान सर्वप्रथम दिवंगत साथियों के प्रति मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। शाखा सचिव कामरेड परमेश्वर उरांव ने पिछले बैठक से अबतक की रिपोर्ट पेश की। बैठक के दौरान स्थानीय और मूलभूत समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। जिसमे वैंकटेश स्पंज आयरन फैक्टरी के प्रदूषण से फसलों को हो रहे नुकसान, लपंगा कोलियरी से भुरकुंडा जाने वाली सड़क खराब होने से आवागमन में होती परेशानी, सीसीएल की लंबित जीवनधारा परियोजना में खुलने में हो रहे विलंब, वेंकटेश स्पंज आयरन फैक्टरी में रंका चोरघरा पंचायत के बेरोजगारों को नौकरी न देने, भूमिहीनों को अबुआ आवास का लाभ नहीं दिए जाने, सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

जिला सचिव आर. पी. सिंह ने  समस्याओं के समाधान हेतु आगे लगातार आन्दोलन करने और संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। साथ ही आंदोलन से पूर्व अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने की बात कही।

बैठक मे सुकरा उरांव, परमेश्वर उरांव,  मोघा उरांव, मिश्रीलाल केशरी, बाबूलाल उरांव सहित अन्य उपस्थित थे। 

By Admin

error: Content is protected !!