कोडरमा: समर्पण एवं नगर परिषद् की ओर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत तिलैया शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को वीर कुंवर सिंह चौक, महाराणा प्रताप चौक, इन्दरवा चौक एवं बजरंग नगर में स्वच्छता ही सेवा विषय पर नुक्कड़ नाटक किया गया।
जिसमें कलाकारों ने कहा कि स्वच्छता सरकारी योजना नहीं है बल्कि, यह हम सभी नागरिकों की जीवन शैली का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन शहरी और ग्रामीण द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस पखवाड़े के माध्यम से सामूहिक स्वच्छता अभियान जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों की भागीदारी जुटाना एवं स्वच्छता में भागीदार बनाना हमारा मकसद है।
वहीं नगर परिषद् के नीलम कुमारी ने कहा कि आज की तारीख में विभाग की ओर से शहरी गरीबों को सम्मान और स्वास्थ्य प्रदान किया जा रहा रहा है। शहर के 80 प्रतिशत से ज्यादा वार्डों में 100 प्रतिशत घर-घर से कचरा संग्रहण हो रहा है। यह क्रम टूटे नहीं और स्वच्छ भारत मिशन एक सामान्य सरकारी कार्यक्रम बनकर न रह जाय और इसका स्वरुप एक ‘जन आंदोलन’ जैसा हो।
इस दौरान प्रेरणा शाखा के श्रेया केडिया ने कहा कि देश को खुले में शौच के अभिशाप से मुक्ति मिली है। अब जरुरत है प्रत्येक शहर, गांव, वार्ड और पड़ोस स्वच्छता की वह भी स्वैच्छिक श्रम कर। उन्होंने संकल्प लेने और शहर को कचरे से मुक्त करने की अपील की।
मौके पर प्रेरणा शाखा के कई सदस्य, कलाकार प्रभात कुमार, नितीश कुमार, रजनी विश्वकर्मा, भोला, अविनाश कुमार, किरण कुमारी, बबिता कुमारी, प्रभाकर कुमार, विमला देवी सहित कई लोग मौजूद थे।