रांची: ड्रंक एंड ड्राइव मामलों में रांची जिला प्रशासन जीरो टॉलरेंस के तहत सख्त कार्रवाई करेगी। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शनिवार को हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नशा कर वाहन चलानेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित इस बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात कैलाश करमाली, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार और सड़क सुरक्षा समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा पीपीटी में माध्यम से रांची जिला में वर्ष 2025 में जनवरी, फरवरी एवं मार्च महीने में सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी दी गई। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इन तीन महीनों में जिला में कुल 226 सड़क दुर्घटनाएँ हुईं, जिसमें 164 लोगों की मृत्यु हुई जबकि गंभीर रूप से 11 लोग घायल हुए और 108 लोगों को हल्की चोटें आईं।

बैठक में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने दुर्घटना के कारणों और यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए ओवर स्पीडिंग पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल बसों, वैन एवं ऑटो के उचित जांच के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओवर स्पीड और ओवरलोडिंग के साथ-साथ वाहनों की स्थिति, दस्तावेज और ड्राइवर के लाइसेंस की अभियान चलाकर नियमित जांच करें।

इसके साथ ही उपायुक्त ने रांची के प्रमुख चौक-चौराहों, सड़कों एवं स्थानों पर अवैध पार्किंग को लेकर उपायुक्त ने फौरन कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि यातायात व्यवस्था बाधित न हो यह सुनिश्चित करते हुए अवैध पार्किंग पर फौरन कार्रवाई करें। इसके अतिरिक्त ब्लैक स्पॉट, स्पीड ब्रेकर लगाने, साइनऐज लगाने, हिट एंड रन मुआवजा निष्पादन और अतिक्रमण हटाने की भी समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

By Admin

error: Content is protected !!