रामगढ़: डीएवी बरकाकाना में छात्र परिषद के चुनाव के उपरांत चुने गए छात्र प्रतिनिधियों को अलंकरण समारोह में सम्मानित किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसबीआई बरकाकाना की प्रबंधक सरिता सिन्हा शामिल हुईं। डीएवी बरकाकाना की बच्चियों ने तिलक लगाकर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उनका अभिनंदन किया। बच्चियों ने स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत कर समारोह में उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन श्वेता यादव ने किया।
अवसर पर नव निर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। वहीं पिछले सत्र में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए पूर्व छात्र परिषद के सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। पूर्व छात्र परिषद के सदस्यों ने नए चुने गए छात्र परिषद के सदस्यों को दायित्व प्रदान किया।
इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजिद ने छात्र परिषद के औचित्य और लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत उसके गठन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हमारे देश के नौनिहालों के कंधों पर इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने का दायित्व है। उन्होंने आगे कहा कि आज की तरुण और युवा शक्ति किसी परिचय की मोहताज नहीं है, आवश्यकता बस इस बात की है कि सही मायने में उनका मार्ग प्रशस्त किया जाए।
अलंकरण समारोह में पूर्व प्रधान छात्रा तान्या महतो ने सृष्टि चंचल को, पूर्व छात्र किसन अग्रवाल ने आयुष कुमार को नए सत्र के लिए दायित्व प्रदान किया। द्रोण सदन की ओर से सोनम कुमारी, देवांशु गुप्ता, आराध्या वशिष्ठ, सोनाली साहू, और हर्ष रंजन ने प्रांजल भारती, दिव्या, तेजस, सिद्धार्थ बसु, और पायल कुमारी से दायित्व ग्रहण किया। अगस्त सदन की ओर से गौरव कुमार झा, सृष्टि सिंह, आदित्य शंकर, तनीषा कुमारी, और ऋषभदेव प्रसाद ने भार्गवी झा, शगुन, आदित्य, वैष्णवी वर्मा, और आफरीन से दायित्व ग्रहण किया। वशिष्ठ दिन की ओर से आकांक्षा कुमारी, पीयूष कुमार, तान्या शर्मा, गौरव साहू, और पलक पावनी ने ऐशानी, फाल्गुनी वर्धन, जोहा, और शौर्य से दायित्व ग्रहण किया। परशुराम सदन की ओर से मानवी सिंह, दीपशिखा, अनमोल कुमार, श्रेयसी, सौम्या, और आदित्य राय ने शांभवी पाठक, ऋषिका सिंह, अपर्णा, मधुसूदन और इशा से दायित्व ग्रहण किया।