School children did educational tour of Sewerage Treatment Plant in SahibganjSchool children did educational tour of Sewerage Treatment Plant in Sahibganj

साहिबगंज: नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत विद्यालय के छात्र छात्राओं को गंगा स्वच्छता जलीय जीवों के संरक्षण जल संरक्षण एवं पर्यावरण संवर्धन आदि के विषय में जागरूक करने के उद्देश्य से शैक्षणिक भ्रमण कराया जा रहा है।

इसी क्रम में आज महानिदेशक स्वच्छ गंगा मिशन जी. अशोक कुमार की उपस्थिति में पोखरिया विद्यालय की छात्राओं को चानन स्थित एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) का भ्रमण कराया गया। इस दौरान उन्हें एसटीपी की बारीकियों के विषय में बताया गया तथा यह भी बताया गया कि एसटीपी किस उद्देश्य से बनाया गया है एवं यह कैसे कार्य करता है सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के क्या फायदे हैं इससे आने वाले दिनों में गंगा नदी पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी गंगा स्वच्छ करने एवं अपने आसपास को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी ले और एक अच्छे नागरिक का फर्ज अदा करें उन्होंने कहा कि हमारा पर्यावरण हमारी जिम्मेदारी है इसके लिए सभी बच्चे अपने अपने स्तर से आसपास पेड़ लगाएं घरों में जितना संभव हो सके जल संरक्षण करें। उन्होंने कहा कि आप अपने स्तर से अपने घरवालों को रिश्तेदारों को एवं दोस्तों में भी स्वच्छता से संबंधित जागरूकता फैलाएं।

नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत वार्षिक कार्य योजना अंतर्गत बच्चों को प्रखंड एवं जिला स्तर पर शैक्षणिक भ्रमण कराया जा रहा है इसके तहत प्रखंडों में भी विद्यालय के बच्चों को आसपास के पर्यटन स्थल एवं गंगा घाट का भ्रमण करा उन्हें जागरूक किया जाएगा।

By Admin

error: Content is protected !!