उरीमारी (हजारीबाग): भारत भारती विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा गुरुवार को वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से विद्यालय के निदेशक अनिमेष कुमार यादव, सहायक निदेशक अभिषेक कुमार यादव, पचार्य माहे अंसारी और गणित शिक्षक ललन कुमार शामिल रहे। कार्यक्रम के तहत उरीमारी प्रोफेसर कॉलोनी और पीओ आफिस के आसपास पौधे लगाए गए।
अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने बच्चों को पौधरोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पौधरोपण के कई फायदे हैं। जिनमें पर्यावरण संरक्षण, मिट्टी का कटाव रोकना और जैव विविधता बढ़ाना शामिल हैं। पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करके और ऑक्सीजन का उत्पादन करके हवा की गुणवत्ता में सुधार करते हैं। वे वन्यजीवों के लिए आवास भी प्रदान करते हैं, जिससे पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलन मिलता है। इसके अलावा विद्यालय के सहायक निदेशक अभिषेक कुमार यादव ने कहा कि हमें कम से कम अपने जीवन में एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। साथ ही पेड़-पौधों की सुरक्षा भी करनी चाहिए।
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों में दिया कुमारी, गौरव कुमार, वैभव कुमार, वैदवीक, रितेश कुमार, प्रवीण कुमार, आनंद कुमार, डिंपी कुमारी, पीयूष कुमार, सलोनी कुमारी, निहाल पवारिया, शुभम कुमार शामिल रहे।