रामगढ़: विनोवा भावे विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जुबिली कॉलेज भुरकुंडा के विद्यार्थी गुरुवार को हजारीबाग गए। अवसर पर विद्यालय की सचिव डॉ. उर्मिला सिंह, प्राचार्य अरुण कुमार सिंह झा, खेल टीचर मनोज प्रसाद, शिक्षक प्रतिनिधि राजे कुमार समेत अन्य शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं देकर रवाना किया। बताया जाता है कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन आगामी 19 और 20 दिसंबर को संत कोलंबा कॉलेज, हजारीबाग में किया जाएगा ।
हजारीबाग जानेवाले खिलाड़ियों में आयशा कुमारी, अंजू कुमारी, सलोनी कुमारी, भारती कुमारी, अंजली कुमारी, नीतू कुमारी, सोनी कुमारी, पूजा कुमारी, रानी कुमारी, पल्लवी कुमारी, अंजली कुमारी,मुस्कान विश्वकर्मा, राहुल टुडू, आशीष उरांव, विजय बावला, विकास कुमार, रंजीत उरांव शामिल हैं।
