रामगढ़: जिले भर में हरतालिका तीज पर्व मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि पर सुहागिनों ने तीज का व्रत रखकर अखंड सौभाग्य की कामना की। वहीं कई युवतियों ने भी सुयोग्य वर प्राप्ति के लिए तीज व्रत रखा।
अहले सुबह से ही सुहागिन महिलाएं और युवतियों ने 24 घंटे का निर्जला उपवास रख पास के मंदिरों में सामूहिक रूप से जुटकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना की। इसके उपरांत पुजारी द्वारा उपस्थित महिलाओं को तीज व्रत से संबंधित शिव पार्वती की कथा सुनाई गई।
वहीं तीज को लेकर बाजारों में दिनभर रौनक बनी रही। पूजन सामग्री, फल, और कपड़े की दुकानों पर खरीदारी को लेकर काफी भीड़ देखी गई।